DIET मंडी में प्रार्थना सभा के दौरान गिरी लोहे की रॉड, मच गया हड़कंप, 3 छात्राएं गंभीर घायल

26
--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

----Advertisement----

मंडी के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में वीरवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक भारी-भरकम लोहे की रॉड संस्थान में मौजूद छात्राओं पर गिर गई।

जानकारी के अनुसार संस्थान में वीरवार की सुबह लगभग 10 बजे प्रार्थना सभा चल रही थी, तभी पास ही बन रहे एक मल्टी कॉम्प्लैक्स से अचानक एक भारी लोहे की रॉड नीचे आ गिरी। यह रॉड सीधे प्रार्थना सभा में खड़ी मासूम छात्राओं पर जा गिरी, जिससे मौके पर चीखोपुकार मच गई। इस हादसे में तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही रॉड छात्राओं पर गिरी तो 2 छात्राएं मौके पर ही बेहोश हो गईं। घटना के तुरंत बाद संस्थान प्रशासन हरकत में आया और घायल छात्राओं को आनन-फानन में मंडी के जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल के अधिकारी फिलहाल छात्राओं की स्थिति को स्थिर बता रहे हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर उनकी गहन जांच और देखरेख की जा रही है। उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

प्रिंसिपल नरेश शर्मा के बोल 

डाईट के प्रिंसिपल नरेश शर्मा ने बताया कि लोहे की यह भारी रॉड छात्राओं के कंधे और टांगों पर लगी, जिससे उन्हें गहरी चोटें आई हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here