पंजाब- भुपिंद्र सिंह राजू
तीन महीनों को कार्यकाल में पंजाब के लोगों का दिल जीतने वाले चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के लोगों के लिए के बार फिर बड़े ऐलान किए हैं। चन्नी के कहा कि अभी उन्हें सिर्फ 3 महीने का समय पंजाब की सेवा के लिए मिला अगर उन्हें 5 साल मिले होते तो वह पंजाब का रूप बदल देते।
चन्नी की तरफ से प्रैस कॉन्फ्रैंस की गई इस दौरान उन्होंने विरोधी दलों पर आरोप लगाए गए। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर बरसते कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता पंजाब में आकर सिर्फ झूठ बोलते हैं और इनका मकसद सिर्फ पंजाब को लूटना है।
उन्होंने कहा कि विरोधी दल बदलाव की बात करते हैं पर अकाली दल और आम आदमी पार्टी के करई उम्मीदवारों पर पर्चे दर्ज हैं। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि अकाली दल के 60 के करीब उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि इस मामले में आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है।
मुख्य मंत्री चन्नी ने कहा कि इन दोनों पार्टियों के बहुत से उम्मीदवारों दूसरी पार्टियों से आए हैं। मुख्यमंत्री चन्नी ने भगवंत मान पर निशाना साधते कहा कि भगवंत मान कम पढ़े -लिखे हैं, जिसका फायदा अरविंद केजरीवाल उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह पहले के साल में 1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के लिए ऐलान करते हुए कहा कि सरकारी स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। एस.सी. विद्यार्थियों के लिए स्कालरशिप फिर शुरू की जाएगी इसके साथ ही जनरल कैटेगरी के गरीब विद्यार्थियों के लिए भी स्कालरशिप स्कीम लेकर आएंगे। पंजाब में फीस रेगुलेशन कमीशन बनाई जाएगी।