Breaking News: कैबिनेट बैठक शुरू, कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कर्फ्यू बढ़ा सकती है सरकार

--Advertisement--

शिमला, जसपाल ठाकुर

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की महत्‍वपूर्ण बैठक शिमला के पीटरहाफ में शुरू हुई। कैबिनेट में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। संभावना जताई जा रही है कि सरकार 25 मई तक कर्फ्यू बढ़ा सकती है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले नहीं थम रहे हैं। ऐसे में सरकार के पास कर्फ्यू बढ़ाने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं है। हालां‍कि शुक्रवार के मामलों की बात करें तो अरसे बाद रिकवर हुए मरीजों का आंकड़ा नए मामलों से अधिक रहा।

राज्य अतिथिगृह पीटरहॉफ में शुरू हुई मंत्रिमंडल बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर प्रेजेंटेशन दी गई। प्रदेश में मरीजों की संख्या, आक्सीजन की उपलब्धता, होम आइसोलेशन में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी व तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय के अलावा शेष नौ मंत्री मौजूद रहे।

इनमें जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, वन मंत्री राकेश पठानिया व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग मौजूद रहे।

माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण और संक्रमित लोगों की मौत का आंकड़ा घटने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में सरकार कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह यानी 25 मई तक आगे बढ़ाने का फैसला ले सकती है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में पैर पसार चुके कोरोना संक्रमण को लेकर रणनीति भी बन सकती है।

पांच अधिकारी पहुंचे

मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, मुख्य मंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा, लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुभाषीश पांडा, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी मौजूद थे, जबकि वित्त विभाग देखने वाले अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना वर्चुअली बैठक से जुड़े।

तीन एजेंडा आइटम

मंत्रिमंडल की बैठक में कोविड-19 की स्थिति को लेकर प्रजेंटेशन के अतिरिक्त स्वास्थ्य महकमे से ही दो अन्य एजेंडा आइटम आई हैं। सरकार के दूसरे विभागों से कोई एजेंडा नहीं आया है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

भोरवल्ली में क्रशर माफिया ने जेसीबी/पॉकलेन से गज का सीना किया छलनी

भोरवल्ली में क्रशर माफिया ने जेसीबी/पॉकलेन से गज का...

कांगड़ा जिला में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू

उपचुनाव: देहरा विस क्षेत्र में मतदान के लिए स्थापित...

भाजपा ने मोदी को तीसरी बार पीएम बनने पर दी बधाई

कोटला - स्वयमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लगातार...