अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के पास गिरा हिमखंड, चंद्रभागा नदी का बहाव रुका
हिमखबर डेस्क
अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल के समीप हिमखंड गिरने से चंद्रा नदी का बहाव अवरुद्ध हुआ है। लाहौल-स्पीति पुलिस ने लाउडस्पीकर के जरिए सिस्सू व आसपास आए पर्यटकों को आगाह किया है कि नदी के तट पर न जाएं।
कभी भी नदी विकराल रूप धारण कर सकती है। नदी का जलस्तर सिस्सू की तरफ कभी भी बढ़ सकता है। पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग शुरू कर दी है, ताकि कोई भी पर्यटक अनजाने में नदी तट की ओर रुख न करे।