नगरोटा सूरीयां, व्यूरो
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगरोटा सूरीयां इकाई द्वारा प्रधानाचार्य को महाविद्यालय को खुद के नए भवन में स्थानांतरित करने के लिए ज्ञापन दिया गया।नगरोटा सूरीयां महाविद्यालय को खुले हुए लगभग सात वर्ष हो गए हैं और कम से कम इस महाविद्यालय से चार बैच पास – आउट हो कर चले गए लेकिन नगरोटा सूरीयां महाविद्यालय आज भी अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित चल रहा है।
लगभग 2 वर्षो से महाविद्यालय का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है लेकिन फिर महाविद्यालय के चारों विभागों (B.A, B.COM, B.SC, B.CA) की कक्षाएं आज भी राजकीय माध्यमिक पाठशाला नगरोटा सूरियां के किराए के दो कमरों मे चल रहा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगरोटा सूरियां इकाई महाविद्यालय प्रशासन को दो दिन का समय देती है अगर दो दिन के अंदर महाविद्यालय को नए भवन में स्थान्तरित नहीं किया गया तो अभाविप उग्र आंदोलन करेगी। जिसका जिम्मेवार महाविद्यालय प्रशासन व प्रदेश सरकार होगी।