झंडुत्ता/ बिलासपुर, सुभाष चंदेल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झंडुत्ता इकाई ने आज अधिशाषी अभियंता को विज्ञान भवन के शीघ्र भवन निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झंडुत्ता इकाई ने पिछले लंबे समय से विज्ञान भवन के शीघ्र भवन निर्माण हेतु अपनी आवाज प्रशासन तक पहुंचाई कि, 8 मार्च 2019 को विज्ञान भवन का शिलान्यास तो कर दिया गया पर अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ .
सरकार ने बजट का प्रावधान भी कर दिया, परंतु प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण अभी तक विज्ञान भवन का भवन निर्माण कार्य लटका हुआ है. लोक निर्माण विभाग मंडल झंडूता कार्यालय में टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया है लेकिन बहुत दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक महाविद्यालय परिसर में विज्ञान भवन के शिलान्यास की पट्टीका तक नहीं लगी है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झंडुत्ता इकाई ने अधिशासी अभियंता को 1 महीने का समय दिया और जल्दी से जल्दी विज्ञान भवन के शीघ्र भवन निर्माण हेतु प्रशासन की तरफ से कदम उठाए जाएं, अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी.
इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुरप्रीत जी इकाई सचिव दीक्षा जी कार्यकर्ताओं में शिल्पा ,आकांक्षा, अंबिका ,राहुल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.