देहरी, गैरी राजपूत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरी इकाई द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मांग पत्र सौंपा गया।
निम्नलिखित मांगे इस प्रकार से हैं :-
1)
महाविद्यालय के लिए M.sc. Physics व M.Com की घोषणा की गयी थी उन कक्षाओं को इसी सत्र से शुरू किया जाए।
2) महाविद्यालय में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।
3) महाविद्यालय में इतिहास विभाग में कम से कम दो शिक्षक नियुक्त किए जाए।
4)महाविद्यालय में MA English, MA Political science की कक्षाएँ भी इसी सत्र से महाविद्यालय में सुचारू रूप से चलाई जाए।
5) महाविद्यालय में जल्द से जल्द स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति की जाए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले कई वर्षों से माननीय मुख्यमंत्री जी और महाविद्यालय प्राचार्य महोदय और शिक्षा मंत्री तथा एस डी एम के माध्यम से कई बार माँगों से अवगत करवाता आ रहा है परंतु कई वर्षों से माँगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है।
विद्यार्थी परिषद आग्रह करती है कि माँगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। अगर माँगों को पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।
इस मौके पर इकाई अध्यक्ष रजनी ठाकुर, इकाई मंत्री निखिल कालिया, इकाई उपाध्यक्ष अंकिता गुलेरिया, समृद्धी पठानिया, सोशल मीडिया प्रमुख वेंदाश राणा, सह सचिव अक्षय और इकाई के अन्य कार्यकर्ता सिया, रितु, दीक्षा, अंजलि और आरुश ज़ी मौजूद रहे।