पठानकोट – भूपेंद्र सिंह राजू
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 वायुसेना स्थल पठानकोट में श्री पी. एल. मीणा प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय क्रमाकं- 1वायुसेना स्थल पठानकोट की अगुवाई में वनमहोत्सव पौधारोपण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया I
विद्यालय के लगभग दो हजार विद्यार्थियों और 100 शिक्षकों व अभिभावकों के सहयोग से आम, संतरा ,चमेली ,गेंदा, जामुन , सदाबहार, गुलाब, हिबिस्कस,अमरुद और नीम जैसे विभिन्न प्रकार के फूलदार, फलदार, छायादार, औषधिए वसजावटी पौधे लगाये गयेI
पौधरोपण से पूर्व विद्यार्थियों शिक्षकों व अभिभावकों ने हाथ में पौधे ले कर मानव श्रृंखला के रूप में भारत का विशाल नक्शा बनाया जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा I तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा सभी 2100 पौधे एक मिनट में एक साथ लगा कर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज किया गया I जो कि न केवल विद्यालय के लिए वल्कि पुरे पठानकोट जिले के लिए एक मिसाल बना
उक्त पौधों को लगाने के लिए सुश्री सुनैना शर्मा (सी. सी. ए. प्रभारी) ने विस्तृत योजना के तहत पहले से ही गड्डे खुदवाकर सुव्यवस्थित तरीके से कक्षा अध्यापकों की अगुवाई में लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी को मार्गदर्शित कर पौधरोपण को सुव्यवस्थित तरीके से अमलीजामा पहनाया गया I