आइटीबीपी में हेड कॉन्स्टेबल और एएसआइ पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

--Advertisement--

हिमखबर- डेस्क

आइटीबीपी में हेड कॉन्स्टेबल या एएसआइ की भर्ती की तैयारी में जुटे और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 286 पदों पर भर्ती के लिए दो विज्ञापन जारी किए गए हैं।

आइटीबीपी द्वारा जारी हेड कॉन्स्टेबल भर्ती विज्ञापन के अनुसार मेल की 135 रिक्तियों और फीमेल की 23 रिक्तियों समेत कुल 158 रिक्तियों के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है।

इसी प्रकार, आइटीबीपी द्वारा जारी एएसआइ भर्ती विज्ञापन के अनुसार मेल की 19 और फीमेल की 2 रिक्तियों समेत कुल 21 रिक्तियों के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। वहीं, हेड कॉन्स्टेबल और एएसआइ से शेष 107 रिक्तियां विभागीय उम्मीदवारों के लिए हैं।

ITBP HC & ASI Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया

आइटीबीपी में हेड कॉन्स्टेबल या एएसआइ पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती पोर्टल, recruitment.itbpolice.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन की प्रक्रिया 8 जून 2022 से शुरू होगी और उम्मीदवार 7 जुलाई 2022 की रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमेन और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।

आइटीबीपी हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 विज्ञापन लिंक

आइटीबीपी ASI भर्ती 2022 विज्ञापन लिंक

ITBP HC & ASI Recruitment 2022: योग्यता मानदंड

हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट या सीनियर सेकेंड्री) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.

उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

दूसरी तरफ, एएसआइ पदों के लिए भी 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए और 80 शब्द प्रति मिनट की गति से डिक्टेशन और कंप्यूटर पर 50 मिनट में अंग्रेजी में या 65 मिनट में हिंदी में ट्रांसक्रिप्शन की गति होनी चाहिए। योग्यता से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

नगरोटा जूस फैक्टरी को नहीं मिल रही फूटी कौड़ी

नजर-ए-इनायत को तरसा फल विधायन केंद्र, कई सरकारें आईं...

पैरोल पर बाहर आया, फिर अपनी ही मौत की झूठी कहानी रची, 9 साल बाद ऐसे पकड़ा गया शातिर

हिमखबर डेस्क  पुलिस ने हत्या के मामले में आजीवन कारावास...

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की कोटला पंचायत के राहुल धीमान बने एचएएस

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की कोटला पंचायत के राहुल धीमान...