नूरपुर – देवांश राजपूत
हिमाचल मानव अधिकार लोकल बाडी के प्रांत अध्यक्ष, करणी सेना के प्रदेश संयोजक एवं भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच हिमाचल प्रदेश के सह संयोजक राजेश पठानिया एवं उनके साथ उनके लोकल बाडी पदाधिकारियों ने स्वेच्छा से आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।
राजेश पठानिया ने बताया कि वह पिछले 25 वर्ष से लगातार अपने समाज के प्रति समर्पित हैं और उनके लिए निस्वार्थ भावना से आज तक कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पठानकोट मंडी फोरलेन परियोजना को शुरू करवाने हेतु अक्टूबर 2019 में उन्होंने 17 दिन का आमरण अनशन भी किया था और इस लड़ाई को वे अपने साथ अन्य संगठनों को लेकर लगातार पिछले तीन वर्षों से लड़ाई लड़ रहे हैं।
परंतु भाजपा एवं कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों और हिमाचल की जनता के साथ धोखा करने की प्रवृत्ति और हिमाचल की जनता को हमेशा मूर्ख बना कर दोनों पार्टियां बारी-बारी से राज करती आ रही हैं और एक दूसरे की गलतियों पर पर्दा डालने का काम करती हैं और जनता से हर बार झूठे वादे कर ठगने का काम कर रही हैं।
इन सब बातों से आहत होकर लोक बाडी एवं भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच ने मिलकर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित होकर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष सतपाल संधू द्वारा लोक बॉडी की प्रदेश कार्यकारिणी की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी में जाने की अधिकारिक रूप से घोषणा की।
इस मौके पर राजेश पठानिया के साथ पदाधिकारियों में किशोरी लाल उपाध्यक्ष राज्य , सचिव कमलेश देवी एग्जीक्यूटिव मेंबर विक्रम, अनिल पठानिया ,सुरजीत सिंह, मंगल सिंह, संजीव कुमार, तिलक राज, दीपक कुमार, बृजनंदन, मनमोहन सिंह, अजय कुमार, नसीब सिंह, रमेश कुमार और उनके ढेरों समर्थकों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की ।