मंडी – नरेश कुमार
सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोड के गांव चापड़ में आग लगने से चार गोशालाएं जलकर राख हो गईं। आग इतनी भयानक थी कि देखते देखते ही गोशालाएं स्वाह हो गईं। इसके अलावा इसमें चार गउएं भी जिंदा जल गईं।
अचानक गोशाला में आग लगने के कारण गांव में अफरा-तफरी मच गई। वहीं क्षेत्र के लोगों ने आग को बुझाने के लिए अग्निशमन केंद्र थुनाग के लिए सूचना दी, जिसके बाद अग्निशमन के कर्मचारी व गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचें, लेकिन उतने में गोशालाएं जलकर राख हो गई थीं।
आग बुझाते-बुझाते अग्निशमन की गाडिय़ों का पानी भी खत्म हो गया, जिसके बाद अन्य सोर्स के माध्यम से आग तक पानी को लाया गया और आग बुझाने का प्रयास किया गय।
वहीं प्रशासन की ओर से एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपए का नुक़सान हुआ है और इसमें चार जिंदा मवेशी भी जले हैं।