नालागढ़ – सुभाष चंदेल
पुलिस थाना नालागढ़ के तहत किरपालपुर में तेजधार हथियारों से लैस हमलवारों ने एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया, हमले में घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मारपीट व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का क्रॉस केस दर्ज करवाया है।
सूर्यतेज निवासी गांव कथेड जिला सोलन ने करवाया कि रविवार को जब यह किरपालपुर पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने गया था तो इसका पड़ोसी मंजोत अपनी बाइक पर पीछे दराट लेकर बैठा था। जबकि बाइक सौरभ चला रहा था, शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों ने इसकी गाड़ी का रास्ता रोका तथा मंजोत ने दराट से इसकी गाड़ी के अगले शीशे पर वार किया तथा सौरभ ने शीशे पत्थर दे मारा ।
इस पर सूर्यतेज गाड़ी से बाहर आया तो दोनों युवकों ने डंडे ,दराट व पत्थरों से इस पर हमला कर दिया। हमले से सूर्यतेज के सिर पर गहरी चोटे आई जिसे नालागढ़ अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उधर, दूसरे पक्ष से सौरव व मंजोत ने सूर्यतेज के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है।
डीएसपी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।