शिमला- जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश सरकार ने एमबीबीएस, आयुष और पशु चिकित्सकों का नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) बढ़ा दिया है। इसे 2 लाख 18 हजार 600 लाख से बढ़ाकर 2 लाख 24 हजार 100 रुपये किया गया है। सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
एसोसिएशन महासचिव पुष्पेंद्र वर्मा ने वेतन की सीलिंग बढ़ाने पर सरकार का आभार जताया है। डॉक्टरों को यह व्यवस्था 1 जनवरी 2022 से लागू होगी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ हुई वार्ता में 4-9-14, चिकित्सकों का विशेषज्ञ भत्ता बढ़ाने, मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे डॉक्टरों के लिए एकेडमिक भत्ते पर भी सहमति बनी है। इसको लेकर स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। यह अपनी सिफारिशें आठ सप्ताह में पेश करेगी।
हिमाचल के डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर पेन डाउन हड़ताल पर थे। 15 दिन हड़ताल के बाद मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें कुछ मांगें मौके पर ही मानी गईं, जबकि अन्य के लिए कमेटी गठित की है।
वहीं, राज्य सचिवालय में कार्यरत 522 क्लर्क और कनिष्ठ सहायक सात वर्ष की नियमित सेवा के बाद वरिष्ठ सहायक बन सकेंगे। सचिवालय प्रशासन विभाग ने सोमवार को इस बाबत राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी है।
राज्य लोकसेवा आयोग से परामर्श लेने के बाद विभाग ने नियमों को अधिसूचित किया है। क्लास थ्री के यह कर्मचारी बीते लंबे समय से भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को अधिसूचित करने की मांग कर रहे थे।