काँगड़ा- राजीव जसवाल
शक्तिपीठ माता श्री ब्रजेश्वरी की जयंती को देर शाम को मानुष सेवा सगठन द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
संगठन द्वारा मंदिर परिसर में संस्था के तमाम सदस्यों द्वारा माता के जन्मदिवस ओर केक काटा गया व माता की आरती के बाद माता को लड्डू का भोग लगा लगाकर तमाम श्रद्धालुओं में बाँटा गया।
इस मौक़े ओर संगठन को पुजारी वर्ग व तमाम लोगों द्वारा पूरा सहयोग मिला। इस मौक़े पर संस्था द्वारा मंदिर परिसर में आतिशबाजी भी की गई।
इस अवसर ओर संस्था के अध्यक्ष पंकज ओबराय ने कहां कि संस्था आज जो भी गरीब व मजबूर लोगों की मदद कर रही है वो काँगड़ा माता के आशीर्वाद से हो रहां है
उन्होंने कहां कि मानुष सेवा संगठन का एक हाई मक़सद है गरीब व मजबूर लोगों की सहयाता करना जिसके लिए वे 24 घंटे उपस्थित है।