नूरपुर- देवांश राजपूत
छठा पे कमीशन पूरी तरह लागू नही होने की वजह से वीरवार को नूरपुर सिविल अस्पताल में डॉक्टर्स ने 2 घण्टे के लिए पेन डाउन स्ट्राइक की। इस दौरान कुछ देर के लिए मरीजों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
पेन डाउन स्ट्राइक के बारे में जानकारी देते हुए डॉ सुशील शर्मा ने बताया कि पंजाब सरकार ने छठा पे कमीशन लागू कर दिया है लेकिन हिमाचल सरकार ने इसे अभी पूरी तरह लागू नही किया है।
उन्होंने कहा कि इनकी मांगे ना मानने तक पूरा सप्ताह इसी तरह से रोजाना दो घण्टे की स्ट्राइक की जाएगी। अगर उसके बाद भी सरकार ने इनकी मांगों पर गौर नही किया तो आगामी नीति केंद्रीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार तय की जाएगी।
उन्होंने बताया कि उनकी मांग है कि जिस तरह पंजाब सरकार में डॉक्टर्स की सीलिंग बढ़ाई गई है उसी तरह प्रदेश में भी डॉक्टर्स की सीलिंग बढ़ाई जाए।
इसके साथ ही इनकी मांग है कि जो डॉक्टर्स अनुबंध पर हैं। उनका मानदेय सिर्फ 60 फीसदी बढ़ाया गया जबकि वो भी नियमित डॉक्टर्स की तरह ही काम कर रहे हैं। लिहाज सरकार से मांग है कि अनुबंध डॉक्टर्स को भी नियमित डॉक्टर्स की तरह वेतन दिया जाए।