शिमला- जसपाल ठाकुर
करसोग से लगभग आठ किलोमीटर दूर कामाक्षा के समीप कलोग गांव में परिवार सहित घर की ओर जा रहे 15 वर्षीय बालक पर अचानक तेंदुआ झपट पड़ा, जिससे किशोर की टांग पर गहरे जख्म कर आए हैं। इससे पहले की तेंदुआ आदमखोर बन जाता लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे तेंदुआ भाग खड़ा हुआ।
तेंदुए के हमले में घायल हुए विकास के दादा चेतराम ने बताया कि उनके गांव समीप अक्सर तेंदुआ दिनदहाड़े मंडराता रहता है और अनेक लोगों से तेंदुए का सामना भी हो चुका है। वन विभाग से आग्रह है कि वह इसे आबादी से दूर खदेड़ कर लोगों को राहत पहुंचाए।
क्या बोले वन मंडल अधिकारी
वन मंडल अधिकारी करसोग के.बी नेगी ने कहा कि संबंधित क्षेत्र के वन कर्मियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।