गुरमुख सिंह- रियाली/फतेहपुर
आज आपको जिला कांगड़ा कि तहसील फतेहपुर में पड़ने वाली पंचायत रियाली में ले चलतें है, आपको बताते चलें कि
रियाली में सबसे बदकिस्मत वार्ड का बेलीजट्टा हुआ है । यह वार्ड सभी सुविधाओं से लगभग महरूम हैं चाहे बात कर ली जाए विद्युत विभाग की, चाहे बात कर ली जाए जल शक्ति विभाग की, चाहे बात कर ली जाए पीडब्ल्यूडी विभाग की,
सभी यहां अपनी सुविधाएं देने में कतराते हैं। आपको बताते चलें कि बेलीजटा पूरे हिमाचल में ऐसा गांव है, जिसमें लगभग 50, 60 परिवार रह रहे हैं और लगभग इन परिवारों में से हर कोई सदस्य देश सेवा को समर्पित है। हर परिवार में से एक ना एक सदस्य फौज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
बदकिस्मती देखी जाए इस गांव की तो अभी तक सरकार की तरफ से मामूली सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। अगर जल शक्ति विभाग की तरफ से यहां पाइप लाइन बिछाई जाती है, तो उसमें पानी नहीं आता। हालांकि तीन साल हो गए हैं। इस स्कीम को चलते लेकिन किसी ने भी 5 लीटर तक साफ पानी नहीं भरा होगा दूसरी तरफ बात करें विद्युत विभाग की तो कई जगह ऐसा देखा गया है कि लकड़ी के पोलो पर तार टंगी मिलेगी या यूं कह लें कि बेलीजटा को देने के लिए विद्युत विभाग के पास खंभों की कमी थी। जिस कारण विभाग ने वहां से लकड़ी काटकर खंबे बना लिए और लोगों को अपनी सुविधा देने लगे । अब बात करते हैं पीडब्ल्यूडी की तो यह गांव सालों से संघर्ष लड़ रहा है ताकि इस गांव को भी पक्की सड़क की सुविधा मिल सके। लेकिन आज तक इस गांव तक पक्की सड़क नहीं बन पाई।
जब हमने इस संदर्भ में नवनिर्वाचित विधायक भवानी पठानिया से इस विषय में बात की गई तो, उन्होंने बताया कि मैंने विधानसभा में यह बात रखी परंतु सड़क का ना बनना फंड का प्रबंध ना होना सबसे बड़ी मुश्किलें खड़ी कर रहा है। केवल फतेहपुर के अंतर्गत एक बेलीजटा ही ऐसा गांव नहीं जिसमें सड़क की सुविधा नहीं है। कुछ और भी पंचायतें हैं। यहां पर ऐसी मुश्किल देखने को मिल रही है। जब भी कोई हमारे पास फंड आएगा तो सबसे पहले उन्हीं गांवों को देखा जाएगा। जहां पर पक्की सड़क की सुविधा नहीं है मैं मानता हूं सड़कें राज्य की भाग्य रेखा होती है और यह धुंधली नहीं होनी चाहिए। अब देखना यह होगा कि इस बेलीजटा को कब तक सुख सुविधाएं मिल पाती है या 2021 की तरह से 2022 भी इसी तरीके से निकल जाता है।
किसान संघर्ष सेवा समिति के सचिव विजय कुमार जी ने कहा कि बेलीजटा के रास्ते के लिए किसान जथेबंदी की तरफ से हम विधायक जी से अनुरोध कर चुके हैं और विधायक महोदय ने हमें पूरा आश्वासन दिलाया है कि जल्द से जल्द इस रोड का काम किया जाएगा। रोड को नाबार्ड मैं डाला गया है काम अभी प्रोसेस में है और जल्द ही समाधान होगा।
सोरव कुमार (ग्रामीण) जब भी हम वैलीजटा की तरफ जाते हैं तो, हर जगह खड्डे ही खड़े दिखाई देते हैं। अगर बाइक पर निकलना हो सामान लेकर तो बहुत ही मुश्किल हो जाता है। सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए बेलीजटा में भी लोग रहते हैं, मवेशी नहीं।
सुच्चा सिंह मैम्बर पंचायत के बोल
हमने कई बार अपने गांव की समस्या हेतु सरकार को प्रार्थना पत्र दिए लेकिन अभी तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। सड़क के लिए हमें मात्र लॉलीपॉप ही दिऐ जाते रहे हैं। कुछ समय पहले जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हिमाचल द्वारा भेजा एक पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें अंकित था कि हमारी सड़क का कार्य जल्दी ही लग जाएगा। लेकिन 2 साल से अधिक समय बीत गया है, अभी तक हमें पक्की सड़क नसीब नहीं हुई।