नोएडा की लिपिका ने पहना भागसू क्वीन का ताज, जालंधर की ऋचा बनीं मनाली क्वीन

--Advertisement--

व्यूरो रिपोर्ट

नववर्ष के जश्न पर पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज और धर्मशाला में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने नाच-गाकर नए साल का स्वागत किया। मैक्लोडगंज स्थित पर्यटन निगम के क्लब हाउस में शुक्रवार करीब 12 बजे भागसू क्वीन का चुनाव किया गया। इसमें नोएडा सेक्टर 41 की लिपिका ने भागसू क्वीन का ताज पहना।

इसके अलावा बेस्ट डांसर चाइल्ड में शालिनी, बेस्ट डांस मेल में संतोष, बेस्ट डांसर फीमेल में आरती और इसवेरया ने खिताब जीता। वहीं, मनाली में शुक्रवार रात जालंधर की ऋचा वर्मा ने न्यू ईयर मनाली क्वीन का खिताब जीता। इस दौरान बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हुए थे।

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर निगम के होटल 80 फीसदी पैक हो गए हैं, जबकि निजी होटलों में 50 फीसदी के करीब ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार यह ऑक्यूपेंसी काफी कम रही है। इसका कारण देशभर में बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामले हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नववर्ष पर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मैक्लोडगंज में सभी होटल सजे रहे।

होटल मालिकों ने सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए पर्यटकों के लिए कुछ खास प्रबंध किए हैं। इनमें बोन फायर, बारबेक्यू, स्पेशल डिनर और कुछेक होटलों में ही डीजे का प्रबंध किया गया है। वहीं कई होटलों में इस बार न्यू ईयर पर बेस्ट कपल और बेस्ट डांसर आदि चुन गए। वहीं नववर्ष पर धर्मशाला से मैक्लोडगंज तक जाम न लगे, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में 100 के करीब पुलिस जवानों को तैनात किया है, जबकि मैक्लोडगंज क्षेत्र को छह सेक्टरों में बांटा है। इसके अलावा पर्यटकों को कोई दिक्कत पेश न आए, इसके लिए धर्मशाला को भी पांच जोनों में बांटा गया है।

सात बजे तक दर्ज की 80 फीसदी ऑक्यूपेंसी

पर्यटन निगम में एजीएम का कार्यभार देख रहे नवदीप थापा ने बताया कि मैक्लोडगंज में पर्यटन निगम के दोनों होटलों में 80 फीसदी तक बुकिंग दर्ज की गई है। वहीं, रात तक दोनों होटलों के बाकी कमरों के भी पैक होने की उम्मीद है, जिसके चलते निगम के होटलों की आक्यूपेंसी 90 फीसदी तक पहुंच सकती है।

ओमिक्रॉन ने घटाई पर्यटकों की संख्या

होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने बताया कि देशभर में फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने इस बार पर्यटकों की संख्या में कमी की है। उन्होंने बताया कि निजी होटलों में अभी तक 50 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष यह ऑक्यूपेंसी 65 से 70 फीसदी तक जा पहुंची थी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें Apply

हिमखबर डेस्क इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए...

भयानक सड़क हादसा, खड्ड में गिरी कार, उड़े परखच्चे, युवक की माैके पर माैत

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में शुक्रवार देर...

NH पर जगह-जगह लैंडस्लाइड, बारात को सड़क पर छोड़ अकेले रवाना हुआ दूल्हा

NH पर जगह-जगह लैंडस्लाइड, जाम में फंसे बारात लेकर...