नगरोटा बगवां-राजीव जस्वाल
नगरोटा बगवां में दुकानों के जलने का क्रम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले दो माह में नगरोटा बगवां की दुकानों में आगजनी की तीसरी घटना हुई है। अभी पिछले सप्ताह ही पुलिस ने नगरोटा की एक हार्डवेयर दुकान में आग लगने की गुत्थी सुलझाई है तो शुक्रवार देर रात एक ओर वारदात हो गई। जिससे यहां के लोगों मे डर का माहौल बन गया है। लोग अपनी दुकानों को लेकर बहुत चिंतित है।
बाजार में प्रसिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर के साथ लगती एक दुकान महिंद्र बैग हाउस की शुक्रवार देर रात लगी आग से लाखों रुपये की सम्पत्ति जल कर राख हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब एक बजे आसपास के स्थानीय लोगों ने अग्निशमन व दुकान मालिक को इसकी सूचना दी।
अग्निशमन नगरोटा बगवां ने तुरंत मौके पर पहुंचकर करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसी के साथ लगती कॉस्मेटिक की दुकान काफी नुकसान हुआ है और साथ में लगता एक खाने का ढाबा है जिसका स्थानीय लोगों ने शटर तोड़कर उस दुकान के सिलेंडर बाहर निकाला, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
इस भयानक आग पर काबू पाने के लिए धर्मशाला और कांगड़ा की गाड़ियां की भी मदद ली। लगभग दो ढाई घंटों के बाद आग पर काबू पाया लिया गया। दुकान के मालिक के अनुसार उसका नुकसान लाखों में है। डीएसपी सुनील राणा कांगड़ा समेत, एसडीएम नगरोटा बगवां,धर्मशाला की फारेंसिंग टीम, नगरोटा बगवां पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी।