नगरोटा सूरियाँ- मुनीश पॉल
नंदपुर पंचायत के कुछ घरों में अभी भी अंधेरा है यहां लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डाक्टर सुकृत सागर ने कहा कि विकास खंड नगरोटा सूरियां के तहत देहरा विधानसभा क्षेत्र की नंदपुर पंचायत में कुछ परिवार पिछले 55 साल से आज भी बिना बिजली, पानी के जीवनयापन कर रहे हैं और तो और इन परिवारों के पास अपनी जमीन तक नहीं है।
भूमिहीन होने की वजह से इनके बच्चे सरकारी सुविधा से वंचित रहते हैं। डाक्टर सुकृत सागर ने रविवार को पौंग बांध विस्थापित परिवारों की समस्या सुनने के बाद नगरोटा सूरियां में कहा कि पौंग विस्थापितों को यह सजा उस गुनाह की मिल रही है। जिसमें इन्होंने देश को रौशन करने के लिए पौंग बांध निर्माण हेतु अपनी जमीन तो दे दी लेकिन बदले में अपने वच्चों के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया।
उन्होंने कहा कि बैसे तो यह लोग स्थाई रूप से हिमाचली ही है लेकिन शरणार्थियों की तरह जी रहे है। अपने क्षेत्र के पौंग बांध विस्थापितों की यथास्थिति देखने व उनका दुख दर्द समझने उनसे मिलने पहुंचे। डाक्टर सुकृत सागर ने कहा कि वह इन लोगों की यथास्थित देख कर हैरान है। उन्होंने कहा कि यह लोग आज भी बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है।
उन्होंने कहा की वह अब इस बात के लिए संघर्ष करेंगे कि उनके क्षेत्र में कोई भी पौंग बांध विस्थापित बिना विजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के जीवनयापन न करें तथा इन लोगों को यथाशीघ्र यह मूलभूत सुविधाएं सरकार से उपलव्ध करवाई जाएं। डाक्टर सुकृत ने कहा कि इन लोगों ने राष्ट्र हित मे कुर्बानी दी है तथा इनके सुगम भविष्य की जिम्मेवारी हमारा कर्तव्य है।