कांगड़ा- राजीव जसबाल
शक्ति पीठ माता श्री ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में गुरुवार को मां ब्रजेश्वरी में साक्षात दर्शन। मंदिर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ मैं मां भगवती का शेरोवाली का स्वरूप हवन की आग की लपटों में नजर आया।
पुजारियों के अनुसार जब मां भगवती का स्वरूप आग की लपटों में नजर आया तो शतचंडी महायज्ञ में आग की लपटें एकाएक तेज हो गई थी और तब पुजारी ने समझा की हवन सामग्री के कारण ऐसा हुआ है परंतु उस दौरान पुजारियों की फोटो खींच रहे उनके साथी के मोबाइल में यह नजारा कैद हो गया।