भलाड- शिबू ठाकुर
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शिक्षा सेवा और सुरक्षा को समर्पित शांति फाउंडेशन उत्तर प्रदेश ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओ के लिए शिक्षा तथा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला भलाड शिक्षा खंड ज्वाली जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश के मुख्य शिक्षक संजीव कुमार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल मिशन शक्ति अवार्ड 2021 से सम्मानित किया।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा देश के विभिन्न प्रदेशों के 85 शिक्षकों को सम्मानित किया गया । जिसमें हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा की तहसील ज्वाली से संजीव कुमार मुख्य शिक्षक भी शामिल थे। संजीव कुमार ने शांति फाउंडेशन संस्था के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद किया साथ ही प्रधान राम कुमार प्राथमिक शिक्षक संघ ज्वाली एसएमसी प्रधान अनीता देवी, ग्राम पंचायत प्रधान मंगल सिंह, आदि ने कहा कि इनको मिले अवार्डों से शिक्षक समाज और स्कूल के साथ साथ हिमाचल प्रदेश का भी नाम रोशन हुआ है।