
ऊना-अमित शर्मा
हरोली थाना के अंतर्गत गांव ठाकरां में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। ये मर्डर है या कोई हादसा इस पर स्थिति अभी स्पष्ट नही हो पाई है। फिलहाल पुलिस इसे तेंदुए का हमला मान कर चल रही है। शव को सड़क के एक किनारे से दूसरी तरफ घसीट कर लाया गया, जिससे सड़क पर भी खून के निशान हैं, जबकि वन विभाग पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रहा हैं।
जानकारी अनुसार सोमवार सुबह पालकवाह से पोलियां सड़क के साथ झाडिय़ों में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मनरेगा में कार्यरत लोगों ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डीएसपी हरोली अनिल पटियाल के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया।
इस बारे में डीएसपी हरोली अनिल पटियाल का कहना है कि प्रथम दृष्टि में पुलिस तेंदुए के हमले का मामला लेकर छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अभी तक डेड बॉडी की शिनाख्त नही हो पाई है।
