सोलन- जीवन वर्मा
शिमला कालका रेलवे ट्रैक इन दिनों मानव खून का प्यासा हो गया है। आलम यह है कि विश्व धरोहर में शामिल शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसके चलते लोग बेमौत मारे जा रहे हैं।
ऐसा एक हादसा रात शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर सोलन के समीप धर्मपुर में हुआ। जहां देर रात्रि करीब 12:00 बजे एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया बताते हैं कि रात को रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला दो पूरी तरह कट फट चुका था।
इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान जोगिंदर सिंह पुत्र चैन सिंह कसौली के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमयू हॉस्पिटल सुल्तानपुर भेज दिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। जीआरपी पुलिस, पुलिस चौकी कंडाघाट थाना शिमला द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।