ऊना- अमित शर्मा
जिला कारागार वनगढ़ में देर रात एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई है। कैदी कैंसर पीडि़त बताया जा रहा है। पुलिस ने इस संबंध में मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहड़ाला निवासी आरोपी रणवीर सिंह हत्या के मामले में अंडर ट्रायल था और वनगढ़ जेल में बंद था।
बुधवार को उसकी तबीयत खराब हुई जिसकी जानकारी जेल प्रबंधन द्वारा परिवार को भी दी गई थी। जब जेल स्टाफ ने सुरक्षा चक्कर लगाया तो बैरक में रणवीर की हालत खराब मिली जिसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से उसको अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया।
जेल के प्रभारी जगजीत चौधरी ने बताया कि रणवीर का कैंसर का इलाज पिछले वर्ष से चल रहा था और बुधवार को उसकी तबीयत अधिक खराब थी। एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।