चुराह: 400 बिजली उपभोक्ताओं के कटेंगे कनेक्शन

--Advertisement--

चुराह विद्युत उपमंडल तीसा में लंबे समय से बोर्ड के 22 लाख रुपये पर कुंडली मारकर बैठे हैं

चुराह- धर्म नेगी

विद्युत उपमंडल तीसा में लंबे समय से बोर्ड के 22 लाख रुपये पर कुंडली मारकर बैठे उपभोक्तओं पर अब गाज गिरने वाली है। बार-बार अपील करने व नोटिस निकालने के बावजूद बिल की अदायगी न करने वाले चार सौ उपभोक्तओं के बोर्ड ने अस्थाई तौर पर कनेक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा अन्य उपभोक्ता जिन्होंने बिल की अदायगी नहीं की है, उन्हें 15 अक्टूबर से पहले बिल जमा करवाने की मोहल्लत दी है|

वहीं जिन उपभोक्तओं के अस्थाई रूप से कनेक्शन काटने के आदेश दिए हैं। उन उपभोक्ताओं को बिजली बिल के साथ 250 रुपये अलग से अदा करने होंगे, उसके बाद ही दोबारा कनेक्शन जोड़ा जाएगा। लिहाजा जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक बिजली बिल जमा नहीं करवाएं हैं, उनसे निर्धारित समय के तहत बिल की देय राशि का भुगतान कार्यालय आकर, आनलाइन, पेटीएम व किसी भी माध्यम से व निर्धारित समय पर करने की अपील की है।

बोर्ड ने दो टूक निर्देश दिए हैं कि अगर डिफाल्टर पाए गए तो कनेक्शन अस्थाई तौर पर काट दिया जाएगा, जिसके लिए उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार होगा। इसके अलावा बिल अदायगी न करने पर जिन उपभोक्ताओं के अस्थाई तौर पर कनेक्शन काटने के आदेश दिए हैं उन्हें दस दिन के भीतर बिल की अदायगी करने का समय दिया है। अगर दस दिनों के भीतर बिल की अदायगी नहीं की गई, तो उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन स्थाई तौर पर काट दिए जाएंगे।

उसके बाद उपभोक्ताओं को कनेक्शन लगवाने के लिए नए सिरे से सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। बार-बार नोटिस निकालने व अपील करने के बावजूद बिल की अदायगी न करने पर 400 उपभोक्तओं के अस्थाई तौर पर कनेक्शन काटने के आदेश जारी किए हैं। दस दिन के भीतर बिल जमा न करवाने पर स्थाई तौर पर कनेक्शन काट दिया जाएगा।

डीसी गुप्ता, सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड तीसा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पंजाब में सुबह-सुबह बड़ा धमाका, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे मजदूर

पंजाब - भूपेंद्र सिंह राजू शहर के नामी वेरका मिल्क...

सोना 3,726 रुपए सस्ता, पांच दिन में 5,677 रुपए गिरे दाम, चांदी भी रिकॉर्ड हाई से 25,000 रु. नीचे

हिमखबर डेस्क दिवाली के बाद सोना-चांदी के दाम में भारी...

पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर अगले माह से रेलगाड़ियों की बहाली की उम्मीद

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के चक्की खड्ड...