खनन रोकने आए ग्रामीणों से खनन माफिया ने की धक्का मुक्की

--Advertisement--

Image

बद्दी- सुभाष चंदेल

बद्दी के बनवीर पुर गांव में लगातार हो रही माइनिंग को देखते हुए ग्रामीणों ने रत्ता नदी के आसपास ठीकरी पहरे लगा रखे हैं, जिस पर तैनात लोग रत्ता खड्ड में अवैध खनन रोकने गए तो खनन माफिया ने उनके साथ धक्का मुक्की की। जेसीबी के सामने ग्रामीण खड़े हो गए जिससे खनन माफिया जेसीबी नहीं ले जा सके।

ग्रामीणों का कहना है कि इन माइनिंग माफियाओं ने रत्ता खड्ड को दस फीट से भी ज्यादा नीचे को खोद दिया है। पुलिस के पहुंचने के बाद में खनन माफिया ग्रामीणों को धमकी देकर चले गए। लोगों ने कहा कि लगातार खनन से जल स्रोत सूख गए है।

जिससे आने वाले बच्चों के लिए पानी नहीं मिलेगा। अगर पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने खनन को नहीं रोका तो वह एनजीटी में मामला दर्ज करवाएंगे जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी व विधायक को पार्टी बनाया जाएगा।

बनवीरपुर गांव के लोगों ने खनन रोकने के लिए ठिकरी पहरा लगाया हुआ है। बीती रात पहरे पर बैठे लेखराम, रघुबीर, गुरमीत व देशराज ने बताया कि रात तकरीबन 11 बजे के करीब एक जेसीबी व टिप्पर खनन करने आए। जैसे ही वह खड्ड को खोदने लगे तो उन्होंने इसका विरोध किया और एसपी बद्दी को इसकी सूचना दी और साथ ही बद्दी पुलिस को भी सूचित कर दिया।

इन लोगों ने गांव के अन्य लोग तरसेमलाल, हेमराज, मनजीत, राज कुमार, कमल व जीत राम को भी माइनिंग के बारे में सूचना दी थी। जब एक घंटे तक पुलिस नहीं आई तो खनन माफिया टिप्पर तो ले गए लेकिन जेसीबी के आगे ग्रामीण खड़े हो गए। खनन माफिया ने दो दर्जन युवाओं को मौके पर बुलाया लेकिन तब तक पुलिस आ गई और खनन रोकने आए लोगों के साथ इन युवाओं ने धक्का मुक्की की और बाद में धमकी देकर चले गए।

उधर, एसपी मोहित चावला ने बताया कि वह राज्यपाल ड्यूटी पर शिमला में है। और एसपी बद्दी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है वही उन्होंने ग्रामीणों द्वारा खनन माफिया पर की गई इस कार्रवाई पर खुशी जताई और जिस प्रकार ग्रामीण खनन रोकने में पुलिस का साथ दे रहे है उस तरह खनन पर जल्दी रोक लगा दी जाएगी।

जिन खनन माफिया ने ग्रामीणों को धमकी व धक्का मुक्की की है, उनके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे। वही मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि जेसीबी को कब्जे में ले लिया गया है और चालान किया जा रहा है वह रात को हुए ग्रामीणों के साथ धक्का-मुक्की मामले में जांच की जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related