पुलिस थाना गगल के तहत बनोई पेट्रोल पंप के पास सुबह सवा सात बजे बाइक सवार दो युवकों की कार के साथ टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हैं। बताया जा रहा है टक्कर काफी जोरदार थी।
गगल- नितिश पठानियां
पुलिस थाना गगल के तहत बनोई पेट्रोल पंप के पास सुबह सवा सात बजे बाइक सवार दो युवकों की कार के साथ टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हैं। बताया जा रहा है टक्कर काफी जोरदार थी। टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर गए व बुरी तरह से तड़प रहे थे।
बाइक सवारों ने सामने आ रही कार को विपरीत दिशा में जाकर टक्कर मारी है, जबकि कार सवार अपनी साइड में चला हुआ था। बाइक सवार आता देख कार चालक ने कार सड़क से और बाहर कर दिया, लेकिन फिर भी टक्कर हो गई। युवक बाइक नंबर एचपी 39 सी 8023 पर सवार होकर राजोल शाहपुर की तरफ जा रहे थे। कार सवार एचपी 90 1456 में गगल की तरफ जा रहा था।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सिविल अस्पताल शाहपुर पहुंचाया, जहां से उन्हें टांडा के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना गगल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में कार सवार को भी टांग में चोट आई है, क्योंकि टक्कर काफी जोरदार थी।