नालागढ़- सुभाष चंदेल
नालागढ़ के जोघों थाने के तहेत चोरी हुए ट्रक और टिप्पर चोरी मामले में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है और आरोपी मास्टरमाइंड के गिरफ्तार होने से चोरी के कुछ और मामलों मे भी खुलासे हो सकते हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोगो थाना मैं इस वर्ष 28 अगस्त और 6 सितंबर को जोगो थाने में एक टिप्पर और ट्रक चोरी होने का मामला सामने आया था । जिसमें थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस ने हाल ही में दो आरोपियों को गाड़ी समेत हिरासत में लेने में सफलता हासिल की थी ।
जिस पर आरोपियों से पूछताछ के दौरान इन चोरियों के मास्टरमाइंड का पुलिस को जब पता चला तो टीम द्वारा पंजाब के कई जिलों में आरोपी नरेश निवासी हरियाणा उम्र 28 वर्ष की धरपकड़ की।
वही धरपकड़ के दौरान मलेरकोटला में टीम को यह जानकारी मिली कि आरोपी नरेश पहले ही मलेरकोटला में किसी मामले में गिरफ्तार है और संगरूर जेल में सजा काट रहा है । जिस पर नरेश के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर ले लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।
नरेश के खिलाफ पहले ही हरियाणा हिमाचल ओर पंजाब के आसपास के जिलों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस को और भी कई चोरियों के मामलो में कामयाबी मिल सकती है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ नालागढ़ अमित यादव ने बताया कि हाल ही में हुई दो अलग-अलग चोरियों में पुलिस ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है जिसे कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड हासिल कर लिया गया है और आगामी पूछताछ की जा रही है।