शिमला- जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में व्यावसायिक गैस सिलिंडर 36 रुपये महंगा हो गया है। व्यावसायिक उपभोक्ताओं को अक्तूबर में 1908 रुपये चुकाने होंगे। घरेलू गैस सिलिंडरों के दाम में इस माह कोई फेरबदल नहीं हुआ है। सितंबर के रेट ही इस माह भी लागू रहेंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को सिलिंडर होम डिलिवरी सहित 987 रुपये में मिलेगा।
घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी के तौर पर 31 रुपये उनके बैंक खातों में लौटाए जाएंगे। बीते माह व्यावसायिक सिलिंडरों के दाम में 75 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। महंगाई की मार झेल रही जनता की घरेलू सिलिंडर महंगे होने से परेशानियां और अधिक बढ़ गई है।