नगरोटा सूरियां- मुनीष पाल
गैलेक्सी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल के छठी कक्षा के छात्र दक्ष नंदन का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है दक्ष नंदन पढ़ाई में हमेशा से ही अब्बल रहा है ।
दक्ष के माता-पिता दोनों शिक्षक हैं। दक्ष के पिता शिवनंदन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरियाल में बतौर कॉमर्स लेक्चरर कार्यरत हैं एवं उसकी माता
रानी धीमान गैलेक्सी पब्लिक स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत है । दक्ष का नवोदय में चयन होना हमारे स्कूल के लिए गौरव की बात है। दक्ष ने अपने माता-पिता के साथ पूरे इलाके का नाम गौरवान्वित किया है।
इसके लिए स्कूल का समस्त स्टाफ एवं उसके माता-पिता बधाई के पात्र हैं गैलेक्सी पब्लिक स्कूल हमेशा सही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहा है । स्कूल के विद्यार्थी हर एक वर्ग में अपना कौशल दिखा रहे हैं ।
हम आशा करते हैं कि हमारे विद्यार्थी आगे भी इसी तरह प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होते रहेंगे और इलाके का नाम रोशन करते रहेंगे हम दक्ष के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।