नूरपुर- देवांश राजपूत
जिला कांगड़ा के प्रसिद्ध मंदिरो में एक माता नागनी का मंदिर जहाँ पर हर समय श्रदालुओ की भीड़ लगा रहता है । अभी नवरात्रे आने को काफी समय है ।परन्तु मंदिर परिसर मे दुकाने सजनी शुरु हो गई है ।
वही श्राद्ध होने के बाबजूद भी यहाँ पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गया ।नागनी माता मंदिर के दुकानदार अशोक ने बताया कि यहाँ सुबह से दोपहर 3 बजे तक लगभग 600 श्रद्धालुओं द्वारा माता नागनी का दर्शन कर के चुके चुके है।
इस मंदिर का अधिक मान्यता होने के कारण सभी देश के हर कोनों कोनो से इस मंदिर मे ज़रूर माथा टेकने ज़रूर आते है। ज़्यादा तर अपने पड़ोसी राज्य पंजाब के लोगो द्वारा माता नागनी को बहुत मानते है आज भी अधिकतर श्रद्धालु लोग पंजाब से आये हुए है।
जब इस बाबत गुरदासपुर से आए हुए श्रद्धालु मदन महाजन जी ने बताया कि उनको माता नागनी पर इतना ज्यादा विस्वास है कि वो हर साल अपने परिबार के साथ किसी भी छुटी वाले दिन अपने परिबार के साथ यहाँ माता नागनी का दशन ज़रूर करने ज़रूर आते है।
वही स्थानीय दुकारदारो से पूछा तो उन्होंने बताया कि यहाँ पर अधिक तर लोग जहरीले सापो के काटे हुय आते है। यहाँ पर आते ही इनको माता नागनी के शकर का लेप लगा दिया जाता लेप लगाने के बाद माँ नागनी उनका ज़हर अपने उपर ले लेती है ।और श्रद्धालु ठीक होने के बाद माता का आशिर्वाद लेकर अपने अपने घरों को चले जाते है।