नूरपूर:देवांश राजपूत
सिविल अस्पताल नूरपुर में मंगलवार को स्पेशली एबल ( specially able) प्रमाण पत्र कैंप लगा जिसमें लगभग 45 पात्र व्यक्तियों के प्रमाण पत्र बने।
यह कैंप हर माह में तीसरे मंगलवार को लगता है।
इस कैंप में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शशिकांत शर्मा ,एमडी मैडिसन डॉ आशीष , शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष जोशी,ईएनटी बिशेषज्ञ डॉ दिलवर सिंह व नेत्र रोग बिशेषज्ञ डॉ नेहा आदि ने इस कैंपनमे पात्र लोगों की जांच कर उनके प्रमाण पत्र बनाए।
सिविल अस्पताल नूरपुर के एमएस डॉ सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि इस कैंप में पात्र लोगों में भाग लिया और इसमें लगभग 45 पात्र लोगों के प्रमाण पत्र बने है।
उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल नूरपुर में हर माह के तीसरे मंगलवार को यह कैंप लगता है ताकि लोगों को स्पेशली एबल के प्रमाण पत्र बनाए जा सके।