धर्मशाला- सतीश सूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में धर्मशाला के रोटरी क्लब ने आईटीएफ, कुन्फेन, तिब्बती निपटान कार्यालय धर्मशाला और डेलेक अस्पताल के सहयोग द्वारा मैकलोड गंज, धर्मशाला में एक मुफ्त कोविड टीकाकरण अभियान और जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस टीकाकरण और जांच शिविर में सौ लोगों का कोविड टीकाकरण और कोविड का जांच किया गया। उपायुक्त कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा 17 सितंबर, 2021 को इस अवसर पर उपस्थित थे।