डमटाल 16 सितंबर- शम्मी धीमान
राष्टीय राजमार्ग संख्या 44 पर स्थित दत्ता पेट्रोल के पास बगीचा में दत्ता पंप के मालिक ऋषि दत्ता एव उनके पिता सोहन सिंह दत्ता अपने बगीचा में जा रहे थे कि उन्हें ने देखा की वहा कुछ लड़के उनकी जमीन पर की गई तारबंदी खभो को तोड़ रहे थे।
जब ऋषि दत्ता एवम उनके पिता ने उनको रोका तो उन लड़कों ने ऋषि दत्ता के सिर पर हमला कर दिया। जिससे ऋषि दत्ता खून से लथपथ हो गया और वही गिर गए। वहा पर मौजूद कुछ लोगो ने ऋषि दत्ता को उठाकर पुलिस थाना डमटाल लेकर गए।
डमटाल पुलिस थाना प्रभारी राजेश त्रिवेदी ने ऋषि दत्ता को इंदौरा सिविल अस्पताल मे एम एल सी दर्ज करके, ऋषि दत्ता को सिटी स्कैन करवाने हेतु नूरपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया।
सोहन सिंह दत्ता ने बताया उनके बेटे पर कर्ण एब उसका भाई पंकज जो मोहटली गांव के निवासी हैं। जिसके साथ 10 लड़के थे। सुबह मेरे बेटे ऋषि दत्ता पर जानलेवा हमला कर घायल किया है।
डमटाल पुलीस थाना के S.I राजेश त्रिवेदी ने बताया कि ऋषि दत्ता पर हुऐ हमले मे शामिल लोगो के खिलाफ़ प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। इन लोगो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके बनती कारवाई की जायेगी।