डमटाल – शम्मी धीमान
डमटाल पुलिस ने मोहटली रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति को 5000 मिलीलीटर अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। पुलिस थानां डमटाल की टीम ने गश्त के दौरान मोहटली रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित काबू किया है।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना डमटाल थाना के प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया कि पुलिस थाना डमटाल की टीम मोहटली एरिया में गश्त कर रही थी तो गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली गांव छन्नी वेली से आकर एक व्यक्ति मोहटली रेलवे लाइन के पास आकर अवैध शराब बेचने का काम कर रहा है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बताई गई जगह में दबिश दी और एक व्यक्ति को मौके पर एक प्लास्टिक की कैनि में रखी पाँच हजार मिलीलीटर नजायज शराब सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान परषोत्तम सिंह निवासी छन्नी के रूप में हुई है। पुलिस ने अवैध शराब की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना डमटाल में मामला दर्ज करके आगामी छानबीन शुरू कर दी है।