राजकीय महाविद्यालय झंडुत्ता में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया

--Advertisement--

बिलासपुर- सुभाष चंदेल

आज दिनांक 14 सितंबर 2021 को राजकीय महाविद्यालय झंडुत्ता में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर नीना वासुदेवा ने की। इस उपलक्ष पर उन्होंने महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों को हिंदी भाषा को अपनाने का आग्रह किया।

अपने वक्तव्य में उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अंग्रेजी के बढ़ते चलन और हिंदी की अनदेखी को रोकने के लिए हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है ।हिंदी हमारी राजभाषा है हमें हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए।

इस कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर अर्चना शर्मा ने महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी और हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही विद्यार्थियों को अपने दैनिक व्यवहार में हिंदी भाषा का प्रयोग करने को कहा।

इस कार्यक्रम में प्रोफेसर अनुप्रिया, प्रोफेसर नवीन शर्मा, प्रोफेसर रंजू ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया जिनमें भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन ,नारा लेखन ,कविता पाठ ,पोस्टर मेकिंग रही ।

महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ -चढ़कर भाग लिया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान पर क्रमशः किरण कुमारी, अक्षय ,शालिनी और काजल रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय तृतीय स्थान पर अनु ,अक्षय और किरण का रहा।

इसी तरह कविता पाठ में प्रथम ,द्वितीय तृतीय स्थान पर अनीता किरण और अनु व नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल , द्वितीय स्थान अनु ,तृतीय स्थान रितिका का रहा ।इसी तरह पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल ,द्वितीय स्थान दीक्षा और तृतीय स्थान नेहा रही।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्या ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर सतीश चंदेल, प्रोफेसर अनिल जमवाल, प्रोफेसर सुरेश ,प्रोफेसर रिप्पन प्रोफेसर रेखा शर्मा, प्रोफेसर पंकज शर्मा, प्रोफेसर अमित उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पंजाब में सुबह-सुबह बड़ा धमाका, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे मजदूर

पंजाब - भूपेंद्र सिंह राजू शहर के नामी वेरका मिल्क...

सोना 3,726 रुपए सस्ता, पांच दिन में 5,677 रुपए गिरे दाम, चांदी भी रिकॉर्ड हाई से 25,000 रु. नीचे

हिमखबर डेस्क दिवाली के बाद सोना-चांदी के दाम में भारी...

पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर अगले माह से रेलगाड़ियों की बहाली की उम्मीद

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के चक्की खड्ड...