भाम्बला- नरेश कुमार
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत नवाही के व्यापारिक कस्बे नवाही बाज़ार के व्यापार मंडल प्रधान विशाल ठाकुर उप-प्रधान अजय , निखिल शर्मा व नवी शर्मा देवभूमि हिम कला मंच सरकाघाट मीडिया प्रभारी की अगुबाई में एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन को ज्ञापन सौंपा गया !
जिसमें मुख्य मांगे रखीं शिव मंदिर नवाही के तालाब की सफाई ओर पानी की निकासी की व्यवस्था ,नवाही माता मंदिर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से करवाने की मांग और बाजार में नालियों की सफाई और कूड़ा दान ओर कूड़े की व्यवस्था करने और एक चिल्ड्रन पार्क तथा टैक्सी यूनियन को सुनिश्चित स्थान देने हेतु कहा गया !
एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन जी द्वारा भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही कारवाई की जाएगी !