भाम्बला- नरेश कुमार
सरकाघाट उपमंडल के तहत स्वास्थय खंड बल्दबाड़ा के विभिन्न 12 केन्द्रों पर बुधवार 15 सितम्बर को 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे !
यह जानकारी देते हुए एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन ने बताया कि बुधवार को 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दबाड़ा , सिविल अस्पताल सरकाघाट, पीएचसी ढलवान ,पीएचसी भांवला, पीएचसी फतेहपुर , पीएचसी गोपालपुर, एचएससी सूरजपुर बारी, एचएससी नबाही , एचएससी पौंटा , एचएससी धार , एचएससी खनोट तथा एचएससी कुनेहला में कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे !

