ज्वालामुखी- शीतल शर्मा
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी के दौरे पर जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल पहुंचे। उन्होंने मां ज्वाला की पवित्र ज्योति के दर्शन किए और मां ज्वाला से आशीर्वाद मांगा इसके बाद उन्होंने मंदिर न्यास द्वारा संचालित संस्कृत महाविद्यालय, मात्री सदन म्यूजिकल फाउंटेन, मंदिर परिसर में चल रहे विकासात्मक कार्यों का व्योरा स्थानीय अधिकारियों से मांगा इस मौके पर एसडीम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर, मंदिर अधिकारी निर्मल सिंह, लोक निर्माण विभाग आईपीएच विभाग व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधीश डॉक्टर निपुण जिंदल ने इस मौके पर समस्त अधिकारियों के साथ करीब 2 घंटे बैठक करके मंदिर न्यास द्वारा लाखों रुपए के प्रस्तावित प्रोजेक्टों के रिव्यू मीटिंग ली और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि 3 महीने के अंदर अंदर इन प्रोजेक्टों को पूरा किया जाए ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके।
वही मंदिर में श्रद्धालुओं और पुजारी वर्ग मंदिर न्यास सदस्यों ने मंदिर की व्यवस्थाओं में कई खामियों को जिलाधीश महोदय के ध्यान में लाया की संस्कृत महाविद्यालय पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन कोई भी प्रोग्रेस नहीं है , इसके अलावा ज्वालामुखी मंदिर का मुख्य गुंबद से जगह-जगह से पानी टपक रहा है।
मंदिर परिसर में लोहे नुमा रैंप गलत बनाया गया है लोक निर्माण विभाग द्वारा उसे हटाया जाए। करोड़ों के भवनों मात्री सदन सत्संग भवन संस्कृत महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं जिससे करोड़ों की संपत्ति की रक्षा हो सके। जिस पर जिलाधीश ने आश्वस्त किया कि उनके ध्यान में समस्त मामले आ चुके हैं इनका निराकरण करने के लिए जरूरी प्रयास किए जाएंगे।