
ऊना- अमित शर्मा
जिला ऊना में सभी लाभार्थियों को शत-प्रतिशत पहली डोज़ लगवाने वाली प्रत्येक विकास खंड की तीन-तीन ग्राम पंचायतों को 5-5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए पंचायतें संबंधित बीएमओ के पास दावा कर सकती हैं।
उन्होंने कहा कि दावे के साथ पंचायत को उनके क्षेत्र में रह रहे प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम, मोबाइल नंबर तथा आधार नंबर देना होगा। जिसे आशावर्कर के माध्यम से सत्यापित किया जाएगा। खंड चिकित्सा अधिकारी दावे को कोविन सॉफ्टवेयर के माध्यम से सत्यापित करने के उपरांत सीएमओ को भेजेंगे, जिसे सत्यापन के बाद उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास खंड में सबसे पहले सत्यापित होकर प्राप्त होने वाली ग्राम पंचायतों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि 31 दिसंबर 2003 से पूर्व जन्मे सभी व्यक्ति कोविड वैक्सीन की पहली खुराक लेने के लिए पात्र हैं, ऐसे में सभी पात्र व्यक्ति जल्द से जल्द नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोविड का टीका लगवाएं। अब
जिला प्रशासन ऊना स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर दूसरी डोज़ भी शत-प्रतिशत लगवाने की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरी डोज़ लगने के बाद भी मास्क लगाएं और उचित शरीरिक दूरी का ध्यान रखें। क्योंकि अभी भी विशेषज्ञ तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं। इसलिए तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
उन्होंने कहा कि जिला के लोगों की तरफ से जिस तरह पहली-दूसरी लहर में पूर्ण रुप से सहयोग किया गया। जिससे कोरोना काफी नियंत्रण में रहा। अब तीसरी लहर आने से पहले ही एलोगों को जागरुक करना चाहिए और कोविड नियमों की पालना करनी चाहिए।
