तीन दिन से लापता युवक व युवती की सड़क दुर्घटना में मौत

--Advertisement--

Image

शिमला- जसपाल ठाकुर

जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी इलाके में परमेश्वरी ढांक के निकट सड़क दुर्घटना में युवक-युवती की मौत हो गई। हादसा कार के खाई में गिरने से हुआ। मृतकों की पहचान 28 वर्षीय अंकुश शर्मा पुत्र खेम चंद निवासी मोहाली पंजाब और 26 वर्षीय मोनिका पुत्री लायक राम निवासी जारला तहसील टिक्कर जिला शिमला के रूप में हुई है।

शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। ननखड़ी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। दोनों मृतक तीन दिन से लापता चल रहे थे और शिमला की सदर थाना में इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी।

पुलिस के मुताबिक ये दोनों शिमला शहर में एक निजी फर्म में कार्यरत थे। 28 अगस्त की शाम मोनिका ने अपनी बहन को फोन पर सूचित किया था कि वह अपने बाॅस अंकुश शर्मा के साथ उसकी कार में शिमला से अपने गांव जारला आ रही है। लेकिन देर रात वे जारला नहीं पहुंचे और बीच रास्ते में ही गायब हो गए। ऐसे में अंकुश के स्‍वजनों को सूचित किया गया और उन्होंने शिमला के सदर थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

मंगलवार देर शाम उनकी कार परमेश्वरी ढांक के पास दुर्घटनाग्रस्त मिली। कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी थी और इसमें सवार युवक-युवती की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके से साक्ष्‍य जुटाए हैं व हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह सड़क दुर्घटना का मामला है और चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। कार में सवार चालक अंकुश और मोनिका के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा इस घटना को लेकर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 279 व 304ए के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related