धर्मशाला- राजीव जस्वाल
पुलिस चौकी योल के तहत योल बाजार में बीती शाम विजिटर पार्किग में संदिग्ध हालात में पॉलीथीन में लिपटी जानवर की टांग मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार यह किसी गोवंश की टांग लग रही थी। इस संबंध में व्यापार मंडल के महासचिव रमन चौधरी ने पुलिस चौकी योल में रपट भी दर्ज करवाई है जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कुछ भी नहीं था।
वकौल रमन चौधरी विजिटर पार्किंग में गाड़ी के पास। पॉलीथिन के लिफाफे में लिपटी टांग का टुकड़ागोवंश का ही था। अब पता नहीं यहां कौन फैंक गया। इस पर किसी को कोई पता नहीं । वहीं राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के हिमाचल ईकाई के संचालक भूषण रैणा ने बताया कि इस तरह खुले में किसी जानवर का टुकड़ा फेंकना चिंता का विषय है। इस पर पुलिस प्रशासन को गहनता से जांच करनी चाहिए। यदि सच में यह गोवंश का ही टुकड़ा है तो इससे हिंदू समाज की गरिमा को ठेस पहुंची है।
वहीं योल बाजार के लोगों ने भी इस घटना पर चिंता जताई है। वहीं पुलिस थाना प्रभारी धर्मशाला राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पहुंची तो वहां कुछ बरामद नहीं हुआ। फिर भी बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है ।तथ्य सामने आ जाएंगे । पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। जो भी दोषी सामने आएगा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।