नूरपुर- देवांश राजपूत
जिला काँगड़ा के अंतर्गत विधानसभा नूरपुर मे पड़ती एक पंचायत बासा मे युवा सम्मेलन की बैठक हुई जिसका मुख्य उदेश्य हिमाचल युवा शक्ति कार्यकरणी गठित करना था| जिस उदेश्य से पंचायत के लगभग 60 युवा एकत्रित हुए एवं पंचायत स्तरीय टीम बना कर हिमाचल युवा संगठन को मजबूत बनाया वहीं हिमाचल युवा शक्ति के उपाध्यक्ष, सीईओ अंकुश शर्मा वहां मौजूद रहे एवं नए युवा मंडल कार्यकरणी को प्रोत्साहन दिया|
अंकुश शर्मा ने वहीं के एक सदस्य संदीप को नूरपुर तहसील के कार्यकरणी सदस्य का पद सौंपा एवं उन्हें शुभकामनाये दी| वहीं अंकुश शर्मा ने कहा हिमाचल युवा शक्ति गठित करने का उदेश्य हिमाचल के युवाओं के प्रति मित्रभाव एवं नशे को जड़ से खत्म करने मे सहयोग अथवा कानून प्रशाशन बनाये रखने का है| जिसमे उन्होंने पुरे हिमाचल का साथ मांगा है और युवाओं ने उत्साह भी दिखाया है जिस वजह से संग़ठन मजबूती मे है और 70000 हिमाचली युबा संग़ठन मे मुख्य रूप से कार्यरत हैँ |
वहीं अंकुश शर्मा ने सभी का धन्यवाद दिया है तथा आश्वासन दिलाया है की युवा हित एवं समासेवा हित मे कार्य किये जाएंगे तथा नशे को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान भी चलाये जाएंगे|