खनन माफियाओं को उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर का सरक्षंण – जगबीर सिंह गग्गी

--Advertisement--

प्रागपुर- आशीष कुमार

पर्यावरण प्रेमी व कांग्रेस सेवा दल जसवां परागपुर अध्यक्ष जगवीर सिंह गग्गी ने कहा कि पिछले 4 वर्षों से उद्योग मंत्री के अपने विधानसभा क्षेत्र की रक्कड तहसील के ग्राम पंचायत चौमुखा, कुहना,कालेश्वर से ले कर चंबानपत्तन के बलाहर तक जगह-जगह ब्यास नदी में उद्योग मंत्री के चहेते खनन माफियाओं द्वारा बड़े-बड़े पत्थरों के डंप और व्यास नदी के बीचो-बीच पोकलेन और जे.सी.बी. द्वारा 10-10 20-20 फुट के गहरे खडे डाल दिया गये हैं।

जगवीर सिंह गग्गी ने अवैध खनन माफियाओं को सरक्षंण देने का आरोप सीधा सीधा जिला खनन अधिकारी राजीव कालिया और दूसरे उद्योग मंत्री हिमाचल प्रदेश और जसबां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री विक्रम ठाकुर पर लगाया है उन्होंने मंत्री से पूछा है कि अबैध खनन वालो पर कठोर कार्यवाही क्यो नही की जाती है

जगवीर सिंह गग्गी ने बताया कि पिछले पांच दिनों से व्यास नदी में से प्रतिदिन सबकी नजरों के सामने प्रशासन की देखरेख में उद्योग मंत्री के चाहते अवैध खनन माफियाओं द्वारा जे.सी.बी. मशीनों से टिप्परों में बड़े-बड़े पत्थरों को भरकर दूसरे राज्यों में पहुंचाया जा रहा है।

उद्योग मंत्री के चहेते अवैध खनन कर्ताओं द्वारा जो कि स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधि और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं हर रोज रात को जे.सी.बी. मशीनों की सहायता से पूरी पूरी रात व्यास नदी का सीना छन्नी कर रहे है अनेक बार प्रशासनिक अधिकारियों को सूचनाएं देने के बावजूद खनन माफियाओं पर किसी भी प्रकार का कोई भी संज्ञान नहीं लिया जाता है इसका एक मात्र कारण उद्योग मंत्री हिमाचल प्रदेश हैं।

पिछली सरकार में छाती पीट-पीटकर अवैध खनन को दानव कहने वाले उद्योग मंत्री द्वारा वर्तमान में अपने चहेते माफियाओं को अवैध खनन की खुली छूट देकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है। झूठ बोलने और षड्यंत्र रचने में माहिर उद्योग मंत्री हिमाचल प्रदेश अपने ही विधानसभा के क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर आज दिन तक एक शब्द भी नहीं बोल सके जो कि इस बात का सबूत है कि अपने विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे हिमाचल में हो रहा अवैध खनन उद्योग मंत्री के ही इशारे पर हो रहा है। गग्गी ने कहा कि अबैध खनन वालो से हमेशा उनकी जान को खतरा रहा है

जगवीर सिंह गग्गी ने कहा कि वो विकास के खिलाफ नही बल्कि अपनी हल्के में हो रहे अबैध खनन के खिलाफ है ।। वो व्यास नदी में हो रहे अबैध खनन के खिलाफ लड़ाई लड़ते आये है और आगे भी लड़ते रहैंगे ।।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...