पालतू पागल कुत्ते ने काटे पांच लोग, बच्चा, दो महिलाओं सहित दो पुरुषों को नौचा

--Advertisement--

ऊना- अमित शर्मा

मुख्यालय के नजदीकी गांव डंगोली में पागल कुत्ते के आतंक से लोग अभी तक लोग खौफजदा है। पालतू पागल कुत्ते ने गांव के पांच लोगों को काट लिया है तो तीन पश्‍ुाओं को भी दांत गड़ाए हैं। काटे गए लोगों में एक आठ बर्षीय बच्चा, दो महिलाएं तथा दो पुरुष शामिल है। सभी ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार लिया है। फिलहाल सभी ठीक हैं। हालांकि बाद में लोगों ने कुत्ते को मार दिया है। लेकिन गांव में एक और आवारा कुत्ता भी पागल है। जिससे लोगों को खतरा बरकरार है।

पागल कुत्ते के संबंध ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई अमल में लाई नहीं गई है। स्थानीय लोगों सहित कुत्ते का निशाना बने प्रकाश चंद, वासुदेव, राजेश्वर, मनीष कुमार आदि ने बताया कि वीरवार देर रात गांव में एक पालतू कुत्ता पागल हो गया। जिसने गांव के करीब पांच लोगों को काट लिया।

काटे गए पीड़ितों में आठ वर्षीय बच्चा भी शामिल है। देखते ही देखते कुत्ते ने ग्रामीणों को निशाना बनाने के बाद तीन मबेशी भी काट लिए। जिसके बाद कुछ लोगों ने कुत्ते को मार भी गिराया। जिसके बाद लोगों की जान में जान आई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक और आवारा कुत्ता भी पागल है। जिसे पकड़ने के लिए प्रशासन भी सहयोग करे । फिलहाल कुत्ते द्वारा काटे गए लोगों ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंच इलाज लिया है।

तत्काल लें इलाज: सीएमओ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि कुत्ते का काटने पर कई लोग झाड़ फूंक आदि अपने घरेलू टोटकों में पड़ जाते हैं। यह जानलेवा है। कुत्ते के काटने के तत्काल बाद अस्पताल पहुंचे और रेबीज का इंजैक्शन चिकित्सीय परामर्श के अनुसार लगवाएं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...