भाटियात- भूषण गुरुंग
जिला चंबा की विधानसभा भाटियात के अंतर्गत आते शहीद आशीष थापा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घटासनी के प्रधानाचार्य जगजीत आजाद के तबादले मामले ने तूल पकड़ लिया है जिसे लेकर स्थानीय लोग व एसएमसी के सदस्य आज एसडीएम भटियात से उनके तबादले को रोकने को लेकर मिले।
स्थानीय निवासी मदन लाल, रणजीत सिंह, ग्राम रसूल,राकेश, पुष्पा, वीना, बबली,शैला, आशा देवी, जोगिन्दर सिंह, लक्ष्मी, केवल, सपना,मीना, पूजा, रेखा आदि का आरोप है कि प्रधानाचार्य जगजीत आजाद का तबादला राजनीतिक षड्यंत्र के चलते हुआ है जिसे लेकर उन्होंने भटियात विधायक विक्रम जरियाल को जमकर भला बुरा कहा और पंचायत में न आने की भी धमकी दे डाली।
प्रधानाचार्य जगजीत आजाद के तबादले को रोकने की मांग को लेकर आज स्थानीय लोगों सहित एसएमसी की महिलाएं एसडीएम भटियात से मिली तो एसडीएम ने उन्हें न्यायालय में जाने की सलाह दी । एसडीएम के रवैये से नाराज महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर मीडिया कर्मियों के सामने स्थानीय विधायक व प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाली ।
महिलाओं ने कहा कि एसडीएम भटियात हमारी समस्याओं को सुनने के बजाय हमें कोरोना और सोशल डिस्टेंसिंग का ज्ञान देने लगे और उन्हें कार्यालय से बाहर जाने को कहा। महिलाओं ने कहा कि जब सरकार अपने कार्यक्रम और रैलियां करवा रही है तो वहां सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं लेकिन आज इलाके में बेहतर शिक्षा के लिए मांग पत्र लेकर गए लोगों को देखकर एसडीएम महोदय को कोरोना के याद आ गई।
उन्होंने कहा है कि वे प्रधानाचार्य जगजीत आजाद के तबादले को रोकने के लिए अब चंबा उपायुक्त महोदय से मिलेंगे और अगर फिर भी न बात बनी तो धरना प्रदर्शन करेंगे।
आपको बता दें जगजीत आजाद अच्छे शिक्षक होने के साथ -साथ समाजसेवी भी हैं जो समय -समय पर जनसमस्याओं को उजागर कर उन्हें लोगों व प्रशासन के सहयोग से हल करते हैं। हाल ही में भी उन्होंने जनसमस्या को लेकर आवाज उठाई थी इसी दौरान उनका तबादला शिमला कर दिया गया। लोगों का आरोप है कि भटियात में कई स्कूलों में अध्यापकों की कमी है लेकिन विधायक ने उन्हें राजनैतिक प्रताड़ना का शिकार बनाकर शिमला तबादला कर दिया है।