पूर्व विधायक बोधराज को दी अंतिम विदाई, पंचायत उपप्रधान पद से शुरू किया था राजीतिक करियर

--Advertisement--

इन्दौरा – शम्मी धीमान

गंगथ (अब इंदौरा) विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे बोधराज का सोमवार दोपहर बाद निधन हो गया। आज मंगलवार दोपहर को मोहटली में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इंदौरा की विधायक रीता धीमान, विधायक गगरेट राजेश ठाकुर, पूर्व सांसद चंद्र कुमार, पूर्व विधायक अजय महाजन, एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम व प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया सहित अन्‍य नेताओं व अधिकारियों ने पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि दी।

jagran

पूर्व विधायक बोधराज काफी समय से बीमार थे और उनका इलाज किया जा रहा था। वह 1990 से 1995 तक मोहटली पंचायत के उपप्रधान व 1995 से 1999 तक जिला परिषद सदस्य भी रहे थे। कांग्रेस ने उन्हें 1999 में पार्टी टिकट दी थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके थे।

2003 में फिर से कांग्रेस ने बोधराज को अपना चेहरा घोषित किया था और उन्होंने जीत हासिल की थी। उस समय गंगथ के निर्वाचन क्षेत्र आरक्षित होने के कारण बोधराज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस दायर किया गया था। इस कारण वह आरक्षित दस्तावेज नहीं दिखा पाए थे और उनकी विधायक की सदस्यता को रद कर दिया था। बोधराज पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के काफी चहेते थे। पूर्व विधायक का एक बेटा पंकज कुमार है और वह स्टोन क्रशर चलाते हैं।

पूर्व विधायक के निधन पर इंदौरा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष देवेंद्र मनकोटिया, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय महाजन, करण सिंह पठानिया, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मनकोटिया, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कटोच, हिमाचल किसान कांग्रेस के अध्यक्ष विशाल चंबयाल, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मलेन्द्र राजन, पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश कटोच, पीसीसी डेलीगेट सदन शर्मा व मोहटली पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेंद्र राजू ने शोक जताया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...