जसूर – शम्मी धीमान
सावन माह के चलते श्रद्धालुओं का आना जाना देख मास्टर फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर व जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद राजीव वशिष्ठ ने आज नागनी माता मंदिर कंडवाल में अपनी बाड़ी खड़ एकेडमी की टीम सहित मंदिर की साफ सफाई की|
काफी समय से मंदिरों की सफाई करते आ रहे है और आज उन्होंने नागनी माता मंदिर कंडवाल में सफ़ाई अभियान चलाया व मंदिर में उगे घास को काटा ताकि मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो|
वही राजीव वशिष्ठ ने सभी बच्चों को हिंदू धर्म के बारे अवगत किया तथा जनता से अपील करते हुए कहा कि हिमाचल व धर्मस्थलों में आने वाले सभी श्रद्धालु मंदिरों में किसी भी तरह का कचरा न फैलाए और जगह – जगह पर प्लास्टिक के लिफाफे न फैंके ताकि मंदिरो को साफ सुथरा रखा जा सके, मंदिरो को साफ सुथरा रखना हमारा कर्तव्य है।