इंदोरा- शम्मी धीमान
भले ही प्रदेश में जेसीबी के साथ खनन प्रतिक्रिया पर प्रतिबंध लगा है लेकिन क्षेत्र का खनन माफिया बेखौफ होकर प्राकृतिक खनिज संपदा को जेसीबी मशीन से खनन कर भारी मुनाफा कमा रहा है !वही इसके कारण क्षेत्र में भूमि कटाव का खतरा बना हुआ है!
इसके साथ ही खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह किसी सरकार या प्रशासन कि कोई विभागीय कार्रवाई से भी नहीं डरते जिस कारण उन्होंने क्षेत्र के लोगों के रास्तों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है!
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि क्षेत्र का खनन माफिया पहाड़ी नुमा मिट्टी ट्रालीओं में भरकर पठानकोट में बेचकर कमाई कर रहा है खनन माफिया की इस मनमानी से जहां वे अपनी जेबे गर्म कर रहा है तो वहीं सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहा है|
शिकायत करने पर खनन माफिया गुंडागर्दी करने पर उतारू हो जाते हैं| हैरानी की बात तो यह है कि बिना नंबर प्लेट लगी ट्रॉलीओ में खनन की गई मिट्टी एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाई जा रही है| उसके बावजूद भी नाकों पर तैनात पुलिस आंखें मूंदे खड़ी है| नाकों पर खड़ी पुलिस को देखकर ऐसा लगता है जैसे पुलिस की शह पर खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं|